(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 11/02/19 उरई (जालौन)
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन यू एल एम) के अन्तर्गत कालपी में अनुरागिनी संस्था द्वारा शहरी समृद्धि उत्सव-2019 का आयोजन तहसील सभागार कालपी में किया गया।
एन यू एल एम का लक्ष्य समाज मे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को लाभान्वित करना है उक्त बात सभा में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने अनुरागिनी संस्था द्वारा आयोजित शहरी समृद्धि उत्सव में कही।
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) एवं नगर पालिका परिषद कालपी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सहकार भारती के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के संगठन मन्त्री लक्ष्मण पात्रा ने आज दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य तिथि पर महिलाओं के उत्त्थान हेतु तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि कैसे घरेलू महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक सशक्त किया जा सकता है।जिला योजना समिति के सदस्य सभासद भारत सिंह यादव ने कहा कि डूडा द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय से नहीं मिल पा रहा है उन्हें बैंकिग से जोड़ने में दिक्कत आ रही है, इस विषय पर डूडा के जिला प्रबंधक विजय गौतम ने हो रही समस्याओं जे उचित निदान के बारे में जानकारी दी।
अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि शहरी क्षेत्र की ऐसी महिलाएं जिन्हें अभी तक केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिला है उन्हें योजनाओ से जोड़ा जा रहा है।
आयुष्मान योजना के जिला समन्यवयक डॉ आशीष झा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद सिंह ने स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
कार्यक्रम की संचालिका विनीता पाण्डेय ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया जिसमें वह अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर सकें।
इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सम्पूर्ण स्वच्छता मिशन, पोषण मिशन, जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से महिलाओं को जोड़ा जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में महिलाओ को संगठित कर समूह निर्माण करने वाली मेहरून निशा एवं रेहाना खान को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर सभासद मंटू विश्नोई, अतुल चौहान अनिल निषाद, गुड्डू, समाजसेवी जय खत्री , सहकार भारती के जिला महामन्त्री कुंदन सिंह, जिला मंत्री सहकार भारती सौरभ गुप्ता कालपी संयोजक उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष मनीष पाल, अनुरागिनी के क्षेत्रीय समन्यवयक रामकिशोर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपने कैम्प लगाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें