Latest News

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

राजनाथ सिंह बोले- मोदी विरोध का मतलब ‘राष्ट्र विरोध’ ऐसा हमने कभी नहीं कहा।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज )22/02/19 जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खास बातचीत के दौरान कहा कि सरकार लोगों के भरोसे को तोड़ेगी नहीं और आतंकवादियों को मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए आरोपों को भी नकारा।

इस बीच उन्होंने कहा कि विरोध करने का अधिकार हर किसी को है, लेकिन मोदी विरोध का मतलब राष्ट्र विरोध नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में कोई विरोध करना चाहता है तो कर सकता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बारे में कैसे-कैसे अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया गया! लेकिन इसको हम राष्ट्र विरोध सीधे नहीं कह सकते, ना ही हमने कभी कहा है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि संस्थाओं या किसी संवैधानिक पद पर आरोप लगाने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों को विचार करना चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्हें आश्चर्य है कि कांग्रेस जवानों की शहादत पर इस तरह की राजनीति करने पर उतर आई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision