Latest News

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

काल्पनिक योजना के नाम पर ठगों ने फैलाया फर्जीवाड़ा।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट 05/02/19 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में प्रति बालिका को दो दो लाख रुपया मिलने की अफवाह फर्जी।

सरकार की योजना के नाम पर भ्रम फैलाया जा रहा है।

उरई जालौन ।सरकार की योजना की फर्जी घोषणा करके ठगों ने गरीब लोगों की जेब पर पर डाका डालने का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
 ज्ञात हो कि भारत सरकार महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सेंध लगाते हुए किसी ठग ने सरकार के द्वारा जारी एक काल्पनिक कार्यक्रम जोड़ दिया है जिसमें है बताया जा रहा है कि प्रत्येक 8 वर्ष से 32 वर्ष की कन्या को अभिदाता पंजीयन फार्म भरकर जिसमें परिवार के सभी लोगों के आधार कार्ड बैंक पासबुक की फोटो कॉपी तथा तमाम कागजों की फोटो कॉपी लगाकर रजिस्टर्ड डाक से महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली को भेजने पर  प्रत्येक आवेदक को दो दो लाख रुपया खाते में भेजे जाएंगे। इस संबंध में सरकार की अनेक योजनाओं को सर्च करके एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि सरकार ने इस प्रकार की किसी भी प्रकार की कोई योजना संचालित नहीं की है। गौर तलब है कि समाज के चतुर ठगों  एवं अपनी दुकान फर्जी ढंग से चलाने वाले दुकानदारों ने स्वयं इस योजना को मनगढ़ंत तैयार करके प्रचारित प्रसारित किया है और ग्रामीण बेटियां इन ठगों के जाल में फंस कर एक फार्म पर 40 - 50 रुपए खर्च कर रजिस्टर्ड डाक से दिल्ली भेज रही है परिणाम स्वरूप आज फोटोस्टेट की दुकानों एवं डाक घर में खड़े न हो पाने की तर्ज पर भीड़ लगी है । सरकार को एवं सरकारी नुमाइन्दों को चाहिए की सरकार के द्वारा बगैर संचालित योजना का प्रचार प्रसार रोकने एवं बेटियों को ठगने वाले इस कार्यक्रम पर रोक लगाने का उपाय करना चाहिए अन्यथा जानकारी के अभाव में रुपया खर्च करने के बाद अपेक्षित दो दो लाख रूपया ना मिलने पर व्यर्थ ही सरकार की बदनामी होगी और इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी दोषी होंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision