Latest News

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

कुठौन्द थानाध्यक्ष को मिली बड़ी सफलता शातिर लुटेरे को पकड़ा#Public Statement



विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।08/02/19 गर्लफ्रेंड के शौक पूरे व महंगे शौक पूरे करने के लिए करता था लूट।।

इटावा,औरैया,कानपुर देहात सहित कई जिलों में दिया घटना को अंजाम।।

23 जनवरी को दम्पत्ती से नैनापुर पुर में लूट की घटना को दिया था अंजाम।।
उरई(जालौन)थाना कुठौंद के थाना अध्यक्ष दीपक मिश्रा,एस आई रवि कुमार मिश्रा,थाना स्टाफ हमराही अजय नायक,राहुल सिंह,अजीत भदौरिया,व जिले की सर्वलाइन्स टीम द्वारा 23 जनवरी को नैनापुर भदेख के बीच हुई लूट का खुलासा करते करते पुलिस आज लुटेरे को पकड़ने में कामयाब हो गई  एवं शंकरपुर चौकी इंचार्ज रवि मिश्रा ने स्वाट टीम और सर्विलांस टीम जालौन की मदद से भुमसेन मन्दिर के पास से 1 लुटेरे को पकड़ा घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा था लुटेरा मयंक गौतम निवासी पक्का बाग इटावा को पकड़ लिया जबकि उसका साथी  अंकित यादव उर्फ फौजी यादव पक्का बाग इटावा भाग गया
पकड़े गए लुटेरे के पास से 215 का तमंचा, 2 कारतूस, सोने की बाली, और बिना नम्बर के बाइक मिली
और कड़ी पूंछताछ के बाद बताया कि जालौन के अलावा उसने कई घटनाएं की है अजीतमल,इटावा, कानपुर देहात,  में दर्जनों घटनाये की है एसओ दीपक मिश्रा ने बताया कि जल्द ही इसके साथी भी पकड़े जाए गे
पकड़े गए लुटेरे ने ये भी कबूल किया कि अपराध की दुनिया मे इस लिए घुसे है कि महंगे शौक और गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करा सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision