(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 08/02/19 उरई(जालौन) चार दिन से रिक्त चल रहे सीडीओ की कुर्सी पर लखनऊ से स्थानांतरित होकर आए मुख्य विकास अधिकारी ने विधिवत चार्ज ग्रहण करने के पश्चात अपने मातहतों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता के साथ पूरा करें।
संक्षिप्त मुलाकात में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, के साथ जिला को स्वच्छ बनाने के लिए शौचालय निर्माण में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने में कोई कसर नहीं बाकी रहने दिया जाएगा।
मालूम हो कि पूर्व में नियुक्त सीडीओ गत 31 जनवरी को सेवा निवृत्त हो गए थे।शासन ने उत्तर प्रदेश ग्राम विकास विभाग में अपर आयुक्त के पद पर कार्यरत प्रशांत श्रीवास्तव को जालौन का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। आपने इसके पूर्व कानपुर में जेडीसी के पद पर भी कार्य किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें