Latest News

सोमवार, 25 मार्च 2019

पीएम मोदी की चौकीदारी पर पार्टी के ही सांसद ने उठाई उंगली, सियासत में भूचाल।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)25/03/19एक तरफ पीएम मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता 'मैं भी चौकीदार हूं' की मुहिम चला रहे हैं, तो दूसरी ओर पार्टी के ही एक सांसद ने प्रधानमंत्री की चौकीदारी को कठघरे में खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर मचा तूफान अब सियासत के गलियारों में भी उतर आया है।

टिकट कटने के बाद अब तक शांत रहे सदर से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा रविवार को सोशल मीडिया पर मुखर हो गए। सोशल मीडिया पर शेयर हुई सुब्रमण्यम स्वामी से जुड़ी एक खबर पर टिप्पणी करते हुए सदर सांसद ने लिखा है कि अपने पूरे जीवन में उन्होंने कभी चौकीदार को एसपीजी के सुरक्षा घेरे में नहीं देखा। इतना ही नहीं अंत में उन्होंने शायद चौकीदार कमजोर है, भी लिखा है।

सोशल मीडिया पर रविवार शाम एक खबर वायरल हुई, जिसके शीर्षक में लिखा था कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- मैं ब्राह्मण हूं, नाम में नहीं लगा सकता चौकीदार। इस खबर को हरदोई निवासी शैलेंद्र राजपूत ने शेयर किया। इस पर ही सांसद अंशुल वर्मा ने अंग्रेजी में लंबी टिप्पणी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision