Latest News

मंगलवार, 5 मार्च 2019

पंजाब में किसानों के धरने से रेल यातायात ठप, 17 रेलगाड़‍ियां प्रभावित।#Public Statement




(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट )05/03/19 पंजाब में किसानों के रोष प्रदर्शन के चलते रेल यातायात सोमवार शाम से ही ठप है। धरने की वजह से अमृतसर-दिल्ली रूट पर 17 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं, जिनमें से छह पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए सैकड़ों किसान फिरोजपुर और जालंधर-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर जंडियाला के नजदीक रेलवे लाइन पर धरने पर बैठे हुए हैं।

किसानों का कहना है कि आये दिन किसान कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। दो साल में प्रदेशभर में 900 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। केंद्र सरकार भी डॉ। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर रही है। ऐसे में किसानों की मांग है कि प्रदेश सरकार किसानों की फसलों को लावारिस जानवरों और जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से निजात दिलाए।

इसके अलावा फिरोजपुर की विधानसभा जीरा कांड के सभी आरोपियों जिसमें कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा और उनके पिता पूर्व मंत्री इंद्रजीत सिंह जीरा शामिल है, को गिरफ्तार किया जाए। किसानों का आरोप है कि कुछ महीनों पहले फिरोजपुर के गांव कच्चरभन्न के मृतक किसान जतिंद्र सिंह के शव को जीरा थाना के सामने रखकर शांतिमय धरना दे रहे परिजनों व किसानों पर जीरा के विधायक के पिता इंद्रजीत सिंह ने हमला करवाया था। हथियारों से लैस कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसपी की मौजूदगी में हमला करके शव को खुर्द करने की कोशिश की गई थी और किसानों से मारपीट भी की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision