(पब्लिक स्टेटमेंट से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट)18 मार्च 2019 शिवली (कानपुर देहात)। अवैध शराब के मुकदमे मेें फरार वारंटी को शनिवार को कोतवाली पुलिस व आईजी की क्राइम ब्रांच ने शोभन गांव के बाहर बाग से गिरफ्तार कर लिया। 15 हजार के इनामी बदमाश के पास से 17 पेटी नकदी देसी शराब भी बरामद की गई। उसके दो साथी भाग निकले। आईजी ने बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिया है।
कानपुर नगर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद पुलिस ने जिले में भी नकली व मिलावटी शराब के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार रात कोतवाल चंद्रशेखर दुबे व आईजी की क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने फोर्स के साथ शोभन गांव के बाहर बाग में छापा मारा। पुलिस ने बाग से 17 पेटी माधुरी ब्रांड की नकली शराब बरामद की। पेटियों में 738 शराब के क्वार्टर थे। पुलिस ने मौके से शोभन गांव निवासी छुन्ना उर्फ रविशंकर यादव को गिरफ्तार किया जबकि उसके दो साथी भाग निकले।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें