Latest News

सोमवार, 11 मार्च 2019

कथित आत्महत्या के 2 दिन पहले से अपने जनाजे की तैयारियां कर रहा था युवक।#Piblic Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)11/03/19 हरदोई के बावन में आत्महत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी आत्महत्या के 2 दिन पहले से ही अपने जनाजे की तैयारियां करनी शुरू कर दी थीं. इसके लिए वह 2 दिन पहले ही अपने जनाजे के लिए कानपुर से चारपाई लेकर आया था और सोमवार को उसका शव गांव के बाहर आम के पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है.

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट्म की कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन उसकी आत्महत्या के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं. वीडियो में पेड़ से सफेद लिबास में लटक रहे मुईन (20) पुत्र अनीस का शव हैं. परिजनों की मानें तो मुईन ने अपनी आत्महत्या के 2 दिन पहले से ही जनाजे की तैयारियां शुरू कर दी थीं....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision