(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट)27/03/19 कानपुर उ.प्र.केशरवानी वैश्य तरुन सभा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का कैंप का आयोजन किया गया।
कानपुर गंगा मेला के शुभ अवसर पर उ.प्र.केशरवानी वैश्य तरुन सभा के तत्वाधान में सरसैंया घाट पर कैम्प लगाकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ठंडाई व मिठाई खिलाकर व आगंतुकों से गले मिलकर सबका सम्मान किया गया ज्ञात हो के हर वर्ष होली के अवसर पर सरसैंया घाट में वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष राज केशरवानी व केशरवानी बिरादरी की तरफ से कैम्प का आयोजन कराया जाता है जिसमें कानपुर शहर के सभी लोग शामिल होते है व एक दूसरे को गले लगाकर आपसी भाईचारे को कायम रखने की भावना का प्रचार करते है। कल के आयोजन में मुख्य रूप से अशोक केशरवानी ,मनोज केशरवानी ,सन्दीप केशरवानी,किशन केशरवानी,निर्मल केशरवानी , ओम केशरवानी ,विकास केशरवानी ,जवाहर केशरवानी, शीष बाबू केशरवानी आदि का प्रमुख योगदान रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें