(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)12/03/19 आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ नष्ट, मौके पर पंहुचे फायर सर्विस के जवानों ने कडी मेहनत के बाद पाया आग पर काबू
उरई( जालौन ) तहसील कालपी के ग्राम गुलौली में एक मकान में गैस सिलेन्डर के फटजाने से अगल बगल लगे तीन किसानों के मकानों मे आग लग गयी जिससे लाखों का सामान जलकर खाक होगया ! मौके पर पंहुचे फायर सर्विस के जवानों ने कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है
जानकारी के अनुसार ग्राम गुलौली निबासी किसान मुजीब के घर पर रखा गैस सिलेन्डर मंगलवार को सुवह अचानक फट गया जिससे घर में आग लग गयी।आग को ग्रामीणो ने बुझाने का काफी प्रयास किया तब तक पूरा घर जल कर खाक होगया घर में रखे खाने,पीने का सामान,कपडा
तथा 40 हजार रुपये सहित लगभग दो लाख रुपये का सामान जल गया ! वही आग ने विकराल रुप धारण कर लिया बगल में बने सब्बीर के मकान में पंहुच गयी तथा पूरे घर को जलाकर राख कर दिया उसमे रखे खाने,पीने व कपडा आदि सहित लगभग दो लाख रुपये का सामान जल गया इसके बाद हातिम बेग के पशु बाडा में आग पंहुच गयी तथा घर को आग ने खाक कर दिया तथा उसमे पशुओं का रखा सामान आदि जलकर नष्ट होगया ! सूचना पर पहुची दो फायर सर्विस की गाडियों के जवानों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ! तव तक तीन घरों की ग्रहस्थी जल कर खाक होगयी तथा लाखों का सामान जल कर नष्ट होगया।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें