Latest News

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

जम्मू एयरपोर्ट के बाहर मिला विसफोटक।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)08/03/19 जम्मू एयरपोर्ट के बाहर भारी मात्रा में विसफोटक मिला है। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर को लिया है। वहीं बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय बच्चों ने इस संदिग्ध वस्तु को देखा और उन्हीं के परिवार ने पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह कुछ बेट्रियां थी जो आईईडी में प्रयोग होती हैं। उनके साथ कुछ तारें भी मिली हैं हांलाकि डेटोनेटरस नहीं हैं। फिर भी सारे क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision