Latest News

गुरुवार, 7 मार्च 2019

जम्मू बस अड्डे पर किए गए ग्रेनेड हमले में हैं हिजबुल का हाथ- पुलिस।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)07/03/19जम्मू स्थित बस अड्डे पर गुरुवार को किए गए हैंड ग्रेनेड हमले में एक किशोर की मौत हो गई तथा 29 लोगों के घायल हो गए। पुलिस ने मामले में तत्परता के जांच करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।आईजीपी जम्मू मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित यासिर भट्ट है।

यासिर को यह काम हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ उमर ने दिया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।चश्मदीदों के बयान के आधार पर हम आरोपी की पहचान करने में सफल हुए, उसे हिरासत में ले लिया गया है, उसका नाम यासिर भट है, उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। इस हमले की जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी निंदा की है।उन्होंने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा और घटना में घायल हुए लोगों को 20,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

गौरतलब है कि विस्फोट में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक किशोर की मौत हो गई। 17 साल का मोहम्मद शारिक एक दिन पहले ही अपने परिवार की मदद करने के लिए रिश्तेदार से सिलाई सीखने के लिए वहां गया था। शारिक की अस्पताल में मौत हो गई। उसकी छाती पर चोट लगी थी। हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नवनीत सिंह ने पुष्टि की कि धमाके में शरीक की मौत हो गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision