(पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़ से बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)15/03/19 उरई (जालौन) आज पुलिस अधीक्षक जालौन ने मीडिया में खुलासा करते हुए कहा कि दिनांक 01-03-2019 को रांची (झारखंड) से ओरियंटल क्राफ्ट कंपनी का लगभग 94 लाख रुपए का रेडीमेड कपड़ा कुंदन सिंह ट्रांसपोर्टर के ट्रांसपोर्ट से डी सी एम ट्रक MH 04FD 2501 में लादकर चालक ( अजय श्रीवास्तव पुत्र माता प्रसाद निवासी होशियारपुर जिला प्रतापगढ़) मुंबई के लिए चला था परन्तु बीच रास्ते में चालक की नियत खराब हो गई और उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया तय समय पर सामान अपने गंतव्य तक न पहुंचने पर सामान मालिक नितिन खन्ना ने थाना मांझी जिला रांची में मुकदमा अपराध संख्या 40/19 धारा 407/420/34 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था
और उसने अपने बुद्धि विवेक का इस्तेमाल करते हुए टोल नाकों पर गाड़ी की लोकेशन ली और आज जब जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र के संजय प्रधान ढावा (अजनारी रोड़) पर उपरोक्त गाड़ी खड़ी देखी तो उसने तत्काल पुलिस से मदद मांगी , पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देश पर उरई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने अपने हमराहियों के साथ चालक को मय माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त गारमेंट्स कपड़ा व्यापारी ने यू एस भेजने के लिए ट्रक में लोड कराया था। ट्रक माल सहित बरामद करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा थाना कोतवाली उरई एवं कां.पंकज सिंह, जीत सिंह, अश्विनी कुमार प्रमुख हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें