(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)08/03/19 लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मध्यस्थता के आदेश का स्वागत करते हुए दिग्गज कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि शीर्ष अदालत ने एक तीर से दो निशाना लगाया है.
खुर्शीद ने कहा, 'जहां तक आठ सप्ताह की समय सीमा और चुनावों का सवाल है, मेरा मानना है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक तीर से दो निशाना लगाया है. इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि मामला चुनावी प्रचार का हिस्सा नहीं होगा और कोई भी इस मुद्दे का उपयोग नहीं कर सकता है. चुनाव के बाद इस पर फैसला होगा....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें