Latest News

रविवार, 24 मार्च 2019

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए ट्विटर पर शुरू किया 'वोट कर' कैंपेन।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)24/03/19 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में लोगो को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रविवार को वोट करें शेयर अभियान शुरू किया। पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों के मशहूर लोगों को टैग करके इसमें सहयोग करने की अपील की। इसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत, खेल और मीडिया संस्थाओं को उन्होंने टैग किया। पीएम मोदी ने रविवार शाम सिलसिलेवार तरीके से वोट करें अभियान के तहत ट्विट किए।

पीएम मोदी ने रविवार शाम को अपने पहले ट्विट में लिखा कि मेरे भारतीय साथियों, कहने का समय आ गया है- #VoteKar आगामी लोकसभा चुनावों में, सुनिश्चित करें कि आप और साथ ही साथ आपके परिवार और मित्र रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। आपके ऐसा करने से देश के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पीएम मोदी ने अगले ट्विट में लोगों से अपील कि, यदि आप वोटरों को जागरूक करने के लिए कोई भी नई पहल कर रहे हैं तो उसकी जानकारी #VoteKar के साथ साझा करें।

पीएम मोदी ने बॉलीवुड के दिग्गज लोगों अनुपम खेर, कबीर बेदी और फिल्म निर्माता शेखर कपूर, विवेक अग्निहोत्री , राजकुमार राव, अजय देवगन, सुशांत सिंह राजपूत समेत कई लोगों को टैग किया। खेल जगत से शिखर धवन, अश्निन समेत कई लोगों को टैग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision