(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)28/03/19 उरई(जालौन) पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उरई पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नजर रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक डा अवधेश सिंह के निर्देशन में सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को लगाया गया था।
इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा, उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार, विश्वनाथ सिंह, योगेश पाठक कोतवाली उरई वांछित अपराधियों की तलाश में व्यक्ति प्रमोद वर्मा पुत्र तुलसी राम निवासी गाँधी नगर उरई तथा शाकिर पुत्र अल्लादीन निवासी इन्द्रानगर उमा पीसीओ वाली गली जालौन को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से पुलिस ने 2.500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।पुलिस ने दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें