(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)24/03/19 समाजवादी पार्टी ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल किया गया है। ऐसे में अब ये संभावना जताई जा रही है कि वह प्रदेश में प्रचार अभियान की कमान नहीं संभालेंगे। जबकि पहली स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम नदारद था।
इस लिस्ट में कुल 40 नेताओं के नाम हैं जो पार्टी की चुनाव प्रचार अभियान का दारोमदार संभालेंगे। जिन बड़े नामों को स्टार प्रचारकों की इस सूची में शामिल किया गया है उसमें- पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां और राज्यसभा सांसद जया बच्चन प्रमुख हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें