Latest News

बुधवार, 6 मार्च 2019

इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी से उठने लगीं चिंगारियां, यात्रियाें में मच गई अफरा-तफरी।Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट)06/03/19 महोबा में बेलाताल स्टेशन के पास खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी की एक बोगी का पहिया जाम होने से धुएं के साथ चिंगारियां निकलने लगी। जिससे बोगी में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी होने पर चालक ने बेलाताल स्टेशन में गाड़ी खड़ी कर दी और रेलवे कर्मचारियों की मदद से बोगी के जाम पहियों को ठीक कराया। इस दौरान 45 मिनट तक बेलाताल स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी रही।

बुधवार को सुबह खजुराहो से नौ बजे चलकर खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन दस बजे महोबा आई। 10.50 बजे महोबा से उदयपुर के लिए गाड़ी रवाना हुई। जिला मुख्यालय से 35 किमी चलने के बाद एक्सप्रेस गाड़ी के आगे से तीसरे नंबर की बोगी के पहिये जाम होने के कारण पहियों से चिंगारी और धुआं निकलता देख बोगी में अफरा-तफरी मच गई।...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision