(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)27/03/19 तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के पुडुकुडियिरुप्पू में समुद्र किनारे मिसाइल के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। इस टुकड़े के ब्रह्मोस मिसाइल का होने की आशंका जताई जा रही है। मिसाइल का हिस्सा मिलने की सूचना स्थानीय नागरिकों ने क्यू ब्रांच पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि मिसाइल का जो हिस्सा मिला है वह उसका वजन 800 किलो है और यह 12 फुट लंबा है। साथ ही इस पर ब्रह्मोस का लोगो भी है। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि परीक्षण के दौरान यह टुकड़ा आसमान से आकर समुद्र में गिरा हो और लहरों के चलते यह किनारे आ गया हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें