Latest News

रविवार, 31 मार्च 2019

70 ग्राम हेरोइन समेत तस्कर गिरफ्तार,बाइक पर लिख रखा था बड़े बड़े अक्षरों में PRESS.#Public Statement


 (पंकज गोविंद की रिपोर्ट)31/03/19 लुधियाना: एसटीएफ पुलिस इंचार्ज हरबंस सिंह की अगुवाई में मुखबीर की सुचना के आधार पर करवाई करते हुए इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह सुखदेव सिंह की टीम ने एक नशा तस्कर को 70 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया हैं इस बारे जानकारी देते हुए एसटीएफ लुधियाना के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपी को पुलिस पार्टी ने दुगरी नहर ओवरब्रिज के नजदीक से काबू किया हैं तलाशी दौरान आरोपी से 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई हैं हरबंस सिंह ने बताया की आरोपी ने अपने मोटर साईकिल पर बड़े बड़े अक्षरों में प्रेस भी लिखवाया हुआ हैं और उससे एक सप्ताहिक अखबार का शिनाख्ती कार्ड भी बरामद हुआ हैं पुलिस अब इसकी जाँच कर रही हैं की प्रेस का बरामद कार्ड असली हैं या नकली। उन्होंने बताया की आरोपी हरविंदर सिंह जोकि दुगरी रोड सीआरपीएफ कालोनी का रहने वाला हैं खुद भी नशे का सेवन करता हैं और पिछले करीब एक साल से नशे की सप्लाई के धंधे में लिप्त हैं पुलिस ने दोषी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision