(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)28/03/19 आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समूचे जनपद में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत आज जनपद जालौन की कदौरा पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चैकिंग के दौरान दो मुलजिमों को गिरफ्तार किया है ।कामयाबी के इस क्रम मे कदौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर दो लोगों जितेन्द्र कुमार और विक्रम सिंह निवासी हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए हैं जिनके नाम राजू श्रीवास्तव और रविन्द्र निवासी हमीरपुर बताए गए हैं उनके पास से पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल (up92 k 7802) और (up77 c 8044) ,1000 रुपए, एक जोड़ी झुमके सोने के, एक जोड़ी पायल चांदी की, एक किलो 90 ग्राम चरस,5 अवैध तमंचे 4 कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है जिसमें पुलिस ने वैधानिक
कार्यवाही करके जेल भेज दिया है।
इन अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, उप निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, रामनरेश सिंह, विनोद कुमार थाना कदौरा एवं अन्य पुलिस बल थाना कदौरा मुख्य रूप से रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें