(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)17/03/19 आईआईटी कानपुर में स्टार्टअप के लिए तेजी से माहौल बदल रहा है। छात्रों के साथ अब शिक्षकों में भी स्टार्टअप को लेकर क्रेज बढ़ हो चुका है। इसी का नतीजा है कि आईआईटी प्रशासन ने प्रोफेसर्स को भी अध्यापन कार्य के अतिरिक्त स्टार्टअप कंपनी चलाने की अनुमति दे दी है। इंस्टीट्यूट की सीनेट ने भी फैकल्टी एंटरप्रिन्योरशिप पॉलिसी को पास कर दिया है।
यह जानकारी शनिवार को आईआईटी के रिसर्च इस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर (इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन) रवि पांडेय ने दी। वह यहां सीएसजेएमयू में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप कंपनी शुरू करने वाले प्रोफेसर्स को कुछ आर्थिक अनुदान देने का भी प्रस्ताव है।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें