Latest News

गुरुवार, 7 मार्च 2019

अभिनंदन के पाकिस्तान में दर्दनाक 60 घंटे, इसी तरह दी पाकिस्तानियों ने यातना।Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)07/03/19 पाकिस्तान में घुसकर वहां के एक विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान में 60 घंटे बहुत ही भयावह तरीके से गुजरे हैं। उनकी पिटाई की गई और गला घोंटने की कोशि‍श की गई। भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन जब मिग-21 विमान से 27 फरवरी को पैराशूट से पाकिस्तान की जमीन पर नीचे उतरे, तो शुरुआती घंटों में उनको किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा नहीं दी गई। 

पहले 24 घंटों के दौरान ही पाकिस्तानी वायु सेना के अधिकारियों ने उनसे सख्ती से पूछताछ की और भारतीय सेनाओं की तैनाती, आवाजाही की संवेदनशील जानकारी और उच्च स्तरीय सुरक्षा वाले रेडि‍यो फ्रिक्वेंसी के बारे में संवेदनशील जानकारी हासिल करने की कोशिश की।

उन्हें जमकर टॉर्चर किया गया। उनकी पिटाई की गई, गला घोंटने की कोशिश की गई और उन्हें सोने से रोका गया। अभिनंदन को लंबे समय तक खड़े रहने को मजबूर किया गया, तेज म्यूजिक बजाकर उन्हें भ्रमित और असुविधाजनक बनाने की कोशिश की गई।

हालांकि, बहादुर पायलट अभिनंदन इतने टॉचर के बाद भी नहीं टूटे और पाकिस्तानी सेना को कुछ भी जानकारी नहीं दी। भारतीय वायुसेना के पायलटों की इस बारे में सख्त ट्रेनिंग होती है कि वे दुश्मन के कड़े से कड़े टॉर्चर के बावजूद न टूटें। अभिनंदन की भारत में वायु सेना अधिकारियों द्वारा डीब्रिफिंग के दौरान यह जानकारी मिली है। हिंदुस्तान टाइम्स ने डीबीफ्रिंग टीम से जुड़े एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision