(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)18/03/19 उरई (जालौन) पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारियों को होली के त्यौहार पर वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने अपने अधिकारी का घेराव करने की धमकी दी है।
पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने अपने जिला अध्यक्ष की अगुवाई में जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए ज्ञापन जिलाधिकारी के न होने पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को बताया कि हम कर्मचारियों को होली का त्योहार होते हुए भी अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। जिलाध्यक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि यदि समय रहते हम कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया तो हम सभी कर्मचारी अपने अधिकार के लिए अधिशासी अभियंता का घेराव करने को मजबूर हो जाएंगे।
.कर्मचारियों की बात सुनकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि तुम्हारी समस्या का समाधान कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें