Latest News

रविवार, 10 मार्च 2019

बीजेपी ने कहा- फिर एक बार मोदी सरकार तो देखिये कांग्रेस क्या बोली।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)10/03/19 बीजेपी ने कहा- फिर एक बार मोदी सरकार, कांग्रेस बोली- झूठों के इस शासन को हम देंगे मात

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को लोकसभा और चार अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया। इसके बाद सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा - 'लोकतंत्र का पर्व चुनाव अब होने को है। मैं अपने साथी भारतीयों से 2019 के लोकसभा चुनावों को उनकी सक्रिय भागीदारी से समृद्ध करने का आग्रह करता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह चुनाव एक ऐतिहासिक मतदान होगा। मैं विशेष रूप से पहली बार मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं। 

भाजपा के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि 'भारत कांग्रेस को मुक्त बनाने की तारीखों की घोषणा की गई है। आशा है कि विपक्ष फर्जी दावों के साथ तैयार है। सामने आएं, हम उन सभी को उजागर करेंगे। यह तय कर लें कि इस चुनाव का जश्न भारत की जमीन पर मनाया जाये न कि पाकिस्तान में। फिर एक बार मोदी सरकार। 

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि बिगुल बजा है, 'अब जनता की बारी है, झूठ से लड़ने की, पुरजोर तैयारी है। झूठों के इस शासन को हम देंगे मात,कमर कसी है हमने, अबकी जीत हमारी है। जीत होगी सच की। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision