Latest News

मंगलवार, 12 मार्च 2019

मादक पदार्थ की तस्करी करनेवाले शातिर अपराधी को उरई पुलिस ने गिरफ्तार किया।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट )12/03/19 उरई (जालौन) उरई कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करनेवाले शातिर अपराधी को सवा किलो गाँजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
  पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि उरई कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम ददरी थाना आटा निवासी सतेंद्र कुमार उर्फ सत्तू पुत्र रामकरन को 1.250 ग्राम गाँजा के साथ थाना कोतवाली उरई क्षेत्र के कुइयां रोड पर बम्बी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।सतेन्द्र कुमार एक शातिर किस्म का अपराधी है,उसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।
  पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह के निर्देशन में सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई एवं स्वाट टीम लगाया गया था।
  प्रभारी निरीक्षक उरई और स्वाट टीम/सर्विलांस सेल ने अत्यंत यत्नपूर्वक अभिसूचना को एकत्रित करते हुए दिनांक 11-3-19 को प्रभारी निरीक्षक उरई ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त उपरोक्त को पूर्व विकसित अभिसूचना के आधार पर किया गया।
   गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा, उप निरीक्षक योगेश कुमार, उप निरीक्षक विश्वनाथ सिंह, हेकां एस के शुक्ल थाना कोतवाली उरई प्रमुख रूप से रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision