Latest News

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

कानपुर में रैली स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी, 6620 करोड़ की देंगे सौगात।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट)08 मार्च 2019पीएम नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करने के लिए कानपुर के निराला नगर मैदान पहुंच चुके हैं। 2 बजे पीएम का हेलीकाॅप्टर रैली स्थल पर पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले कानपुर से ही विजय शंखनाद रैली के जरिए यूपी में चुनावी बिगुल फूंका था।

लोक सभा चुनाव 2019 से ठीक पहले एक बार फिर पीएम मोदी यूपी के कानपुर शहर से लोकसभा चुनाव में जीत के लिए हुंकार भरेंगे। कानपुर सहित अन्य शहरों को पीएम हजारों करोड़ की सौगातें देंगे। करीब एक घंटा पांच मिनट तक रैली स्थल पर रहें। जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर गुरुवार देर रात तक तैयारियां जारी रहीं। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भी देर शाम रैली स्थल का निरीक्षण किया। निराला नगर मैदान पर आयोजित रैली स्थल से प्रधानमंत्री वीडियो लिंक के जरिये लखनऊ मेट्रो विस्तार परियोजना के अंतर्गत चौधरी चरणसिंह एयरपोर्ट स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision