(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)16/03/19 लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी गई है. इसी कड़ी में बहराइच के भारत-नेपाल सीमा रुपईडीहा में एसएसबी के जवानों ने एक युवक को 3.2 लाख रुपये के नोट के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रुपये की खेप को नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस और जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है. आरोपी झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है.
बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें