(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)31/03/19 उपजिलाधिकारी व सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने कबूतरा डेरा पर मारा छापा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद।कबूतरा डेरे पर मारे गये छापे में 8000 ली.लहन व 700 ली.अबैध शराब बरामद की गयी
उरई ( जालौन ) कालपी पुलिस ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला व पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ रविवार को दोपहर कबूतरा डेरा पर छापा मारा तथा 8000 लीटर लहन व 700 ली.अवैध शराब बरामद की ! तथा लहन को मौके पर नष्ट किया तथा दो महिलाओ को हिरासत मे लिया है।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर अवैध शराब व काले धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा चलाये जारहे अभियान के तहत कोतवाल सुधाकर मिश्रा ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला व पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा की मौजूदगी में चौरासी गुम्बद के आगे जंगल के किनारे स्थित कबूतरा डेरा पर दोपहर अचानक छापा मारा जिसमें 8000 लीटर लहन जो 40 ड्रमों में भरा था उसे बरामद किया तथा शराब बनाने वाली तीन भट्टियों सहित लहन को नष्ट किया है ! तथा 700 लीटर बनी अवैध शराब बरामद कर अवैध शराब के विरुध्द सबसे बडी कार्यवाही की है ! वही मौके से पुरुष भागने में सफल रहे तथा पुलिस ने मौके से दो महिलाओ को हिरासत मे लिया है ! वही छापे के दौरान एस,एस,आई अरुण तिवारी, उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी व सर्वेश कुमार के अलावा अनेक जवान मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें