Latest News

रविवार, 3 मार्च 2019

शराब के नशे में महिला का हाई बोल्टेज ड्रामा।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)03/03/19 उरई(जालौन )उरई में शराब के नशे में एक महिला और पुरुष सड़क पर हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शराब के नशे में महिला और पुरुष के ड्रामे की जानकारी जब यूपी 100 पुलिस को मिली तो वह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों को समझाकर थाने ले जाने का प्रयास करने लगी। जिस पर महिला ने पुलिस के साथ अभद्रता की और मोदी के पक्ष में नारेबाजी करने लगी। यह हाई बोल्टेज ड्रामा कई घंटे तक चलता रहा।
मामला कोतवाली के लहारियापुरवा का है। जहां एक महिला एक पुरुष के साथ शराब के ठेके पर शराब लेनी पहुंची। जहां दोनों ने वही बैठकर शराब पी  फिर ठेके के पास ही ड्रामा शुरू कर दिया। शराब के नशे में महिला और पुरूष बड़ी देर तक ड्रामा करते रहे इसी दौरान दोनों ने अश्लील हरकतें भी की। दोनों के हाई वोल्टेज ड्रामा को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जनाकारी मिलने पर यूपी 100 पुलिस मौके पहुंची जहां दोनों के ड्रामा को देख उन्हें समझाने का प्रयास कर थाने ले जाने का प्रयास किया तो महिला पुलिस वालों से ही अभद्रता करने लगी। इस दौरान महिला और पुरुष सड़क पर ही कई बार एक दूसरे स अश्लील हरकते करते रहे। ड्रामा बढ़ता देख यूपी 100 पुलिस ने कोतवाली से महिला पुलिस को बुलाकर महिला को लेकर कोतवाली ले आयी जहां उससे पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला कहाँ की है और वह आदमी कौन है। बता दे कि यह हाई बोल्टेज ड्रामा कई घण्टे तक चलता रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision