Latest News

रविवार, 10 मार्च 2019

दहेज को लेकर कन्या पक्ष पहुंचा पुलिस की शरण में।#Public Statement


  (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)10/03/19 उरई(जालौन)जनपद जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार कानपुर से लड़की पक्ष के लोग उरई में सिटी सेंटर विवाह घर में लड़की ले कर आए थे जो कि वर पक्ष ने विवाह के लिए बुक किया था क्योंकि वर पक्ष उरई के ही निवासी है लड़के वालों की डिमांड के अनुसार लड़की पक्ष के द्वारा तय रकम पहले ही दी जा चुकी थी ।आज विवाह हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हो रहा था और भांवर पड़ रही थी कि लड़के वालों की तरफ से कार की डिमांड अचानक से कर दी गई जिस पर लड़की वालों ने एतराज जताया और असमर्थता जताई इससे लड़के वालों का पारा चढ़ गया और कहासुनी होने लगी विवाद इतना बढ़ा कि लड़के वालों ने शादी तोड़ने की बात कहकर विवाह घर से बाहर निकल गए लड़की वालों के लाख समझाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला और चर्चा तो यंहा तक है कि एक सत्ताधारी नेता प्रतिनिधि के यहां पंचायत लगा कर मामले का हल निकालने की कोशिश की गई परन्तु फिर भी कोई हल नहीं निकला तो मजबूरन लड़की पक्ष कोतवाली पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है अब देखना यह है कि ऐसे दहेज लोभियों पर क्या कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision