(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 18 मार्च 2019 उरई(जालौन) विद्युत उपखंड कालपी क्षेत्र के विघुत उपग्रहों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बीते 5 महीनों से वेतन नहीं उपलब्ध कराया गया है। वेतन न मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है।
सोमवार विघुत उपगृह कालपी के परिसर में बैठे हड़ताली कर्मचारियों दिलीप कुमार, रिंकू पोरवाल, लालू शर्मा, फहमीद, अजय शुक्ला सफीक खान, लईक ख़ान, अतीक खान आदि ने बताया कि विद्युत वितरण उपखंड कालपी के अधीनस्थ वाले उप केंद्रों में समस्त संविदा कर्मचारियों को बीते नवंबर 2018 के महीने से विभाग के द्वारा अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। फल स्वरूप हम लोग आर्थिक एवं मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। हम लोगों का गृहस्थ जीवन न चल पाने के कारण कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी समेत उच्च अधिकारियों को अपनी समस्या के बारे में पहले भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन हम लोगों की समस्या का निदान नहीं हो सका तथा शोषणकारी रवैया जारी है। उपेक्षित रवैया अपनाने के कारण कर्मचारियों को हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ा है ।इधर हड़ताल के कारण विभाग का कार्य प्रभावित होने होने के आसार बढ़ गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें