(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)11/03/19 उरई (जालौन) लोक सभा चुनाव की चुनाव आयोग द्वारा तिथि घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।आदर्श आचार संहिता के कारण अब कहीं भी कोई पोस्टर बैनर नहीं होगा।इस दौरान किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट नहीं करेगा जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा हो।
उक्त बात बताते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा० मन्नान अख्तर ने बताया कि जिले में चुनाव की अधिसूचना 2 अप्रैल को ,नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल होगी।नाम निर्देशन पत्र वापसी 12 अप्रैल को, तथा मतदान 29 अप्रैल को होगा। इसके पश्चात मतगणना 23 मई 2019 को की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला मे 1 जनवरी 2019 को पंजीकृत कुल मतदाताओं की संख्या 12,41,194 हैं जिसमें 5,77,300 पुरुष , 5,63,842 महिला मतदाता हैं। जिले में संवेदनशील तथा अति संवेदनशील पोलिंग बूथों को चिन्हित किया गया है।इस बार केंद्रीय/ राज्य सरकार के कर्मचारियों के वोटिंग के लिए ई-वोटिंग के द्वारा मतदान की व्यवस्था की गई है। चुनाव में प्रत्याशी द्वारा किए जाने वाले व्यय की निगरानी के लिए विधानसभावार 219 माधौगढ़ मुख्य प्रबंधक इलाहाबाद बैंक,220 कालपी मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक ,221उरई विधान सभा के लिए मुख्य प्रबंधक एस बी आई को सहायक आबजर्वर बनाया गया है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप लोग भी कोई ऐसी पोस्ट फेसबुक, ह्वाट्सएप पर न पोस्ट करें जिससे चुनाव प्रभावित होता हो।इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी तरह की चुनाव को प्रभावित करने वाली पोस्ट पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा इन सब की निगरानी के लिए जिला मे चुनाव दौरान कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका फोन नंबर 05162-252504 है।तथा चुनाव आयोग के नंबर 1950 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा० मन्नान अख्तर ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशन में चुनाव शाँति पूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
प्रेस वार्ता में उपस्थित पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें