(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)19/03/19 छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार को नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के जवान शशिकांत तिवारी शहीद हो गए. शशिकांत उन्नाव के रहने वाले थे. हमले में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
शहीद शशिकांत तिवारी सीआरपीएफ की 231 बटालियन में तैनात थे. उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही घर मे मातम पसरा हुआ है. वे पिछले तीन साल से दंतेवाड़ा में तैनात थे और तीन महीने बाद उनकी पोस्टिंग लखनऊ में होने वाली थी.
आखिरी बार वे भतीजी की शादी में 16 जनवरी को अपने घर उन्नाव आए थे. उन्नाव के कब्बखेड़ा मोहल्ले के रहने वाले शशिकांत तिवारी की मौत की सूचना के बाद उनके घर पर लोगों के पहुंचने का तांता लग गया. जिसने भी शहादत की खबर सुनी वह सांत्वना देने उनके घर पहुंचा....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें