(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)19/03/19 उरई (जालौन) अवैध गुटखा कारोबार को लेकर आए दिन अखबारों में खबरें छपने से आखिर आज सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कोंच रोड स्थित एक गुटखा निर्माता के यहाँ छापा पड़ने से गुटखा कारोबारियों मे हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि आज शाम को कोंच स्टैण्ड के पास सिटी मजिस्ट्रेट जे पी सिंह की अगुवाई में पूजा गुटखा के यहाँ छापा मारा गया ।छापे के दौरान भारी मात्रा में मिश्रित गुटखा अधिकारियों ने बरामद किया।इस कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी साथ में रहे।
आखिर उरई शहर दर्जनों गुटखा बना कर बेंचे जाते हैं और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के बराबर संज्ञान में होते हुए भी इन पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है।
सिटी मजिस्ट्रेट जेपी सिंह ने बताया कि आगे अब गुटखा फैक्ट्रियों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें