(पब्लिक स्टेटमेंट नयूज)25/03/19हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के खंडन के बाद अब उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ सपना चौधरी का फोटो वायरल हुआ है। जिस पर जारी बहस के बीच मनोज तिवारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी रविवार को ही सपना के साथ घर पर मुलाकात हुई है।
तिवारी ने कहा, ' मैं सपना के संपर्क में हूं। दो-तीन दिन में कोई खबर आ सकती है। सपना ने बड़ा बड़प्पन दिखाया। उन्होंने कहा कि जब कहीं आना होगा तो बताऊंगी। थोड़ा परेशान भी थीं इस बात को लेकर कि कांग्रेस जॉइन की नहीं और पुरानी खबरों को लेकर मीडिया में चल गया। कल उनसे कर्टसी मुलाकात थी। साथ में खाना भी खाया। बाकी आगे जो भी होगा आपको बताएंगे। बीजेपी हमेशा अच्छी खबर के लिए ही काम करती है।
गौरतलब है कि सपना के कांग्रेस ज्वॉइन न करने के बयान के बाद यूपी कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी ने सपना के दावे को झुठलाते हुए कुछ सबूत पेश किए। राठी ने पार्टी के लेटर हेड का एक फोटो जारी करते हुए बताया कि सपना ने कांग्रेस जॉइन कर ली है। इस लेटर हेड में सपना की पूरी जानकारी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें