(पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़ से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट ) 16/03/19 कानपुर में भी चाय की दुकान पर शराब बिक रही है। इसका खुलासा गुरुवार को फीलखाना पुलिस के हत्थे चढ़े चाय दुकानदार ने किया। पुलिस ने उसके पास से देसी शराब के 16 क्वार्टर बरामद किए। फीलखाना थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि मूलरूप से हरदोई के मल्लावा निवासी रंजीत की कलक्टरगंज में ठाकुर चाय के नाम से दुकान है।
गुरुवार रात एसआई रजनीश कुमार गश्त पर थे, तभी फूलबाग चौराहे के पास से उन्होंने रंजीत को प्लास्टिक की बोरी के साथ पकड़ा। बोरी में देसी शराब के 16 क्वार्टर बरामद हुए। उसने बताया कि वह चाय की दुकान की आड़ में शराब भी बेचता था।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें