(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)27/03/19शहर एवं माधौगढ़ क्षेत्र में हुई चोरी के मास्टर माइंड सहित उसके साथी मय माल पुलिस गिरफ्त में। उरई (जालौन ) उरई शहर में पिछले एक डेढ़ माह से हो रही लगातार चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। जिसमें पुलिस ने परिश्रम करने के बाद चार शातिर चोरों को मय माल के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16/2को डिग्गी ताल निवासी श्रीमती रामसखी पत्नी मानसिंह पाल के यहाँ से चोरों ने जेवर व नंकदी चोरों ने चोरी कर लिए थे। इसी प्रकार 4/ 3 को नया रामनगर निवासी राजेश गौतम पुत्र मंशाराम अजनारी रोड के यहाँ से चोरों ने जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी तरह राजेन्द्र नगर थाना कोतवाली उरई की अर्चना नखरिया पत्नी स्व अनुज प्रताप सिंह के यहाँ से 21 मार्च को चोरों ने मिक्सी, इन्वर्टर,नकदी तथा जेवर चोरी कर लिए थे।
चोरों ने ताबड़तोड़ चोरियों के क्रम में थाना माधौगढ़ के ग्राम अहेता मे मनमोहन त्रिपाठी के घर में घुसकर उनके यहां रखें जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
इन ताबड़तोड़ चोरियों ने पुलिस की नींद हराम कर दी।पुलिस अधीक्षक ने इन लगातार हुई चोरियों के शीघ्र पर्दाफाश के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह के निर्देशन में सीओ ने संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई/स्वाट टीम/सर्विलांस सेल की संयुक्त रूप से लगाया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई/स्वाट टीम/सर्विलांस सेल ने सुराग रसी,चैकिंग संदिग्ध , तलाश वांछित मे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने तमंचे, कारतूस तथा चोरी गए सोने व चाँदी के जेवरात एवं अन्य चोरी के सामान सहित चोरी के माल की बरामदगी की।
पूछताछ पर अभियुक्तो मनोज उर्फ डान पुत्र मिट्ठूलाल ढीमर निवासी ग्राम कैथा थाना राठ ,अल्ली उर्फ अमर सिंह पुत्र मान सिंह निवासी मो अटवारा कुलपहाड़ जिला महोबा, जगदीश पुत्र रामप्रकाश निवासी चरखारी रोड नई बस्ती हमीरपुर एवं संदीप पुत्र मुकेश कोरी बम्बी रोड मु०राजेन्द्र नगर थाना कोतवाली उरई ने बताया कि हम लोगों के पास से तमंचा कारतूस तथा उरई से एवं माधौगढ़ से की गई चोरियों का माल जो आज हम बेंचने जा रहे थे, पुलिस द्वारा पकड़े गए।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा, उप निरीक्षक नवीन कुमार सिंह, रबिशंकर मिश्रा, हरपाल सिंह आदि थाना कोतवाली उरई, उप निरीक्षक महेश दुवे सर्विलांस सेल एवं उनकी टीम, उप निरीक्षक सुदीश कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल की टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें