Latest News

रविवार, 24 मार्च 2019

ओडिशा में बीजू जनता दल ने जारी की अपने 9 उम्मीदवारों की सूची।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)24/03/19 देश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्‍यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम के अलावा ओडिशा भी है, जहां विधानसभा चुनाव होना है। पार्टियां आम चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार हैं और लगातार उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं। इसी क्रम में रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवारों की घोषणा की है।

चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार ओडिशा में 11 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच 4 चरणों में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी कराए जाएंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, ओडिशा में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों के लिए चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ बीजू जनता दल, बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision