Latest News

शनिवार, 23 मार्च 2019

बैंक का सायरन बजने से पुलिस हलकान


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

    उरई। कालपी स्टैंड स्थितयूनियन बैंक में आज दोपहर अचानक सायरन बजने लगा ,सायरन की आवाज सुन कर आसपास के लोगों मे हलचल पैदा हो गई।
   आज दोपहर कालपी स्टैंड स्थित यूनियन बैंक में अचानक सायरन बजने लगा,उस समय बैंक बन्द थी।सायरन की आवाज सुनकर वहाँ पर मौजूद ट्रफिक पुलिस के सिपाही करन सिंह ने तुरंत कन्ट्रोल रूम को सूचना दी।सूचना मिलने के बाद बैंक के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के आने के बाद अन्दर बैंक में देखा गया तो पता चला कि किसी चूहे की हरकत से कोई तार टच होने से सायरन बजा है।तब पुलिस को तसल्ली हुई।यह सायरन जब दुबारा बजने लगा तो फिर उपरोक्त सिपाही ने बैंक में नियुक्त उप प्रबंधक संध्या तिवारी को बुला कर बैंक खुलवा कर चैक करने के लिए कहा। बैंक की उप प्रबंधक संध्या तिवारी ने बताया कि चूहे द्वारा हरकत करने से ऐसा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision