पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का निर्माण जोरों पर है। फिल्म को अगले महीने 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना है। बायोपिक अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा में है। हालांकि लोगों को बायोपिक में लीड रोल निभा रहे विवेक ओबेरॉय का लुक पसंद नहीं आ रहा है। सोमवार को पीएम मोदी की बायोपिक से विवेक ओबराय के 9 नए लुक जारी किए गए।
इसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर यही सवाल पूछ रहे हैं कि किस एंगल से विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी की तरह लग रहे हैं। ऐसा सवाल फिल्म की अनाउंसमेंट के वक्त जारी विवेक ओबेरॉय के पहले लुक को लेकर भी किया गया था। ट्रेड एनालिस्ट ने सोमवार को ट्विटर पर पीएम मोदी बायोपिक के 9 लुक जारी किए।
इन्हें देखने के बाद लोगों का कहना है कि विवेक पीएम मोदी के लुक से मैच नहीं कर रहे हैं। उनकी जगह परेश रावल को यह किरदार निभाना चाहिए था। इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। फिल्म को सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का पोस्टर लॉन्च जल्द ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। पहले इस लॉन्च इवेंट को 18 मार्च होना था, लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पोस्टर लॉन्च टाल दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें