कानपुर योगी सरकार में पुलिस बेलगाम थाना हरबंशमोहाल के सिपाही की अपने आप को मठाधीश समझने वाले सिपाही को देखें कैसे रोड़ पर गरीब आदमी से अपने पैर दबवाते हैं
सुतरखाना चौकी के सिपाहियों की बात ही निराली है।जहां पर सरकार पुलिस को आम गरीब जनता की सुरक्षा के लिए तैनात करती है वहीं यह अय्यास किस्म के सिपाही इन गरीबों से अपने जेबे गरम करती है और उन्हीं पर अत्याचार भी करते हैं उन्हें अपने पैरों की धूल समझते हैं हाथ लगे सूत्रों को देखे तो लगता है यह सिपाही अपने आप को कोई राजा से कम नहीं समझता जिस तरह इस गरीब युवक को नौकर बनाए रखे हुए हैं और अपने पैरों को खुलेआम रोड़ पर बैठकर दबवा रहा है
देखा जाए तो यह पुलिस वाले अमीर जादो कि तो पत्ते चाटी अक्सर करते ही रहते हैं लेकिन गरीबों को अपने पैरों की धूल समझ कर उन पर अत्याचार करते हैं।
क्या?मोदी और योगी राज में सरकारी सिपाहियों को यह अधिकार मिला है कि वह गरीब जनता की सुरक्षा ना करके उनसे अपनी सेवा करवाएं आखिर क्यों? आगे की खबर में हम बताएंगे क्या क्या होता है सुतरखाना चौकी के अंतर्गत वीडियो सहित, बने रहिए *पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़* के साथ।
दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें