यमुना नदी किला घाट मे दीपदान मे शामिल हुये नगरवासी
उरई(जालौन)
समाजसेवी संगठन घुमन्तू हसन्तू क्लब कालपी के तत्वाधान में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन श्री बिहारी जी धाम किला घाट कालपी में धूमधाम पूर्वक सम्पन्न हुआ।क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी श्याम सुंदर, भगवानदास खटीक, व्यापारी नेता राम प्रकाश पुरवार, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार तिवारी, राजेश गुप्ता एडवोकेट, सलीम अंसारी, लाला राम शंकर पुरवार, डब्बू श्रीवास्तव एडवोकेट,संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता,शिवबालक सिंह यादव,राजेश पुरवार, कोतवाल सुधाकर मिश्रा, उपनिरीक्षक सर्वेस सिंह, विजय द्विवेदी आदि समारोह स्थल में मौजूद रहे । श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक यमुना नदी में जलते हुए दीपको को प्रभावित कर दीपदान किया। दीपदान की रोशनी यमुना नदी का पानी आकर्षक का केंद्र बन गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक पार्टी के द्वारा होली मिलन के गीत गाये प्रस्तुत किये गये। होली मेले का मुख्य आकर्षण श्री बिहारी जी की झांकी, आतिशबाजी प्रतियोगिता, ठंडाई एवं चाट के स्टॉल, होली गीत एवं फांगो का प्रोग्राम रहे।समारोह मे पूर्व प्रधानाचार्य उमाशंकर पुरवार का नागरिक अभिनंदन का किया गया। होली के पावन पर्व के अवसर पर पातालेश्वर मंदिर, काली देवी मंदिर हरी गंज में आकर्षक तरीके से झांकियां सजाई गई है रोशनी की सजावट भी की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें