एक साइट की नई बनी सड़क मे वाहन चलाने की तैयारी।
उरई(जालौन) कालपी बाईपास फोरलेन के सर्विस लेन की नवनिर्मित सड़क मे वाहनों के संचालन करने के लिये प्रशासन तथा कार्यदायी संस्था ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी को मद्देनजर रखकर डॉ मन्नान अख्तर पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने कालपी बाईपास फोरलेन हाईवे चौड़ीकरण परियोजना के कार्यों की हकीकत देखी। इस मौके पर उन्होंने कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को हिदायत दी कि सर्विसलेन एवं ओवरब्रिज के निर्माण गतिशीलता से कराया जाये ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वुधवार को एस.डी.एम. सुनील कुमार शुक्ला के साथ जिलाधिकारी व एसपी ने हाईवे के सर्विस लेन का अमलतास तिराहा, मुन्ना फुलपावर चौराहा, दुर्गा मंदिर आदि जगहो का निरीक्षण किया।
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इंजीनियरों तथा ठेकदार कम्पनी के मैनेजर एन.के शर्मा ने बताया कि गल्ला मंडी गेट से दुर्गा मंदिर चौराहे तक झांसी-कानपुर साइट का एक तरफ का सर्विस लेन 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है तथा छोटे वाहनों का भी आवागम शुरू हो गया है। दो स्थानों में पुलिया बन जाने के बाद दोनों साइडो का सर्विस लेन का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिम्मदारो को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये तथा उन्होंने कहा जल्द से जल्द काम पूरा कराया जाये। इस दौरान डीएम व एसपी ने दुर्गा मंदिर के भवन के निर्माण कार्य की हकीकत भी देखी।
------------------------
प्रभावितो ने उठाई मुआवजे की मांग
------------–----------
कालपी - निरीक्षण के दौरान कालपी के फोरलेन परियोजना प्रभावितों प्रशांत सिंह, मुहम्मद मंसूरी, मुन्ना मंसूरी, नरेंद्र गौतम, पूर्व चैयरमैन कमर अहमद सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर से मुलाकात की। परियोजना प्रभावितों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि फोरलेन सड़क बन जाने दो भूमि एवं भवनों का प्रतिकार मुआवजा आदि प्रदान कर दिया जायेगा। प्रभावितों की जमीन में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कब्जा करके सड़क भी निर्मित करा ली। लेकिन अभी तक प्रतिकर नही दिया। डीएम ने आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा तथा जिन-जिन लोगो की भूमि भवन परियोजना की जद में आई है उन्हें शीघ्र ही निर्धारित प्रतिकर दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें