उरई (जालौन)। लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ने की चाहत में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुये एक्स सांसद को जब टिकट से निराशा हाथ लगी तो उन्होंने अपनी कोठी के सबसे ऊपर लहरा रहे नीले परचम को उतार फेंकने में एक मिनट का विलंब नहीं किया। इस बात की चर्चायें जनपद के राजनैतिक हलकों में जोरों से चल रही है साथ ही कई राजनैतिक दलों के नेता उनके अगले कदम का इंतजार भी करते देखे जा रहे हैं। इसी के साथ लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों को लेकर भी राजनैतिक दलों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।उल्लेखनीय हो कि गैर जनपद से आकर जनपद जालौन में अपना आशियाना बनाकर अपनी राजनीति का लोहा मनवाने में सफल रहे एक्स सांसद को जब लगा कि वह जिस राजनैतिक दल में है उसमें रहते उन्हें वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा तो उन्होंने समय रहते बहुजन समाज पार्टी में शामिल होकर अपनी कोठी पर नीला परचम फहरा दिया था। चूंकि उस दौरान यह सब अचानक हुआ था लिहाजा जनपद के लोगों को इस बात की जानकारी तब पता चली थी जब वह बसपा सुप्रीमो की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गये थे। इसके बाद से ही वह लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गये थे। हालांकि पार्टी आलाकमान द्वारा उन्हें लोकसभा प्रभारी भी बना दिया था जिससे वह टिकट मिलने के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे थे। लेकिन फिर अचानक बदली परिस्थितियों में पार्टी सुप्रीमो ने पिछले दिनों अजय कुमार अहिरवार पूर्व विधायक को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया तो वह निराश हो गये लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। पिछले दिनों अचानक उनके आशियाने पर लहरा रहा नीला परचम अचानक से गायब हो गया। यही वजह रही कि उनके इस कदम से जनपद के राजनैतिक हल्कों में तरह-तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया और जिले के राजनैतिक विश्लेषक भी उनके अगले कदम का इंतजार बेसब्री से करते देखे जा रहे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें