Latest News

रविवार, 3 मार्च 2019

प्रधानमंत्री के सपनें को बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ का आज पहल किया।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट) कानपुर आज दिनांकः 3 फरवरी.2019 दिन रविवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को मूर्ती रुप देते हुऐ एलाइंस क्लब जिज्ञासा मंडल 180नार्थ ने नवजात पुत्रीरत्न के आगमन पर बेबी  अमाया माता एलाई शिखा बागला पिता एलाई पियूष बागला सिविल लाइंस निवासी को सपरिवार सर्टिफिकेट व बिस्तर ,कपडे, खिलौने, जूते मोती माला पहना कर सम्मानित किया वीएमसीसी एलाई डा पी एन मिश्रा ने बताया बेटी के जन्म पर क्लब अब तक 180 परिवारो को सम्मानित कर चुका है अध्यक्ष एलाई शिखा गुप्ता ने बताया कलब समाज मे सेवा कार्यों मे अग्रसर भूमिका निभा रहा है ।इस अवसर पर दीपिका भरतिया, छाया तिवारी, नीलम गुप्ता, रचना मिश्रा, सुषमा बाजयेई, विकास गुप्ता, अरुण शर्मा, ऊषा शर्मा,कमलेश गुप्ता, मानषी गुप्ता, अविरल गुप्ता ,पावनी, अंजनी गुप्ता, करन गुप्ता व परिवार जन ने पुत्री को आशिर्वाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision