Latest News

गुरुवार, 7 मार्च 2019

जम्मू के बस अड्डे पर ग्रेनेड हमला, 10 लोग जख्मी।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)07/03/19जम्मू शहर में बस स्टैंड पर खड़ी बस में गरुवार को अज्ञात हमलावर द्वारा ग्रेनेड धमाका किया गया। इसमें 10 लोग जख्मी हो चके हैं। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा हमलावर की तलाश शुरु कर दी है।

धमाके के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इस धमाके में कई लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस धमाके में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है।

आपको बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद जम्मू में अलर्ट जारी था। जम्मू के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में काफी सुरक्षा थी लेकिन इसके बावजूद बस अड्डे पर ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया।इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। डीजी सीआईएसएफ ने जानकारी दी है कि सभी यूनिट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision