(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)15/03/19 उरई (जालौन) उरई के मोहल्ला राजेन्द्र नगर में कानपुर देहात में तैनात दरोगा ने पारिवारिक विवाद के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी मे बताया जा रहा है कि धीरेन्द्र सिंह राठौर (58) कानपुर देहात में तैनात थे। पिछले 9 मार्च को उनके लड़के की शादी थी ,उसी सिलसिले में वह 10 दिन की छुट्टी लेकर उरई आए हुए थे। बताया जाता है कि शादी के दौरान किसी बात को लेकर उनका परिवार में विवाद हो गया था, जिसके चलते उन्होंने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने घटना स्थल पर स्वयं जाकर जानकारी ली, तथा परिवार को ढांढस बंधाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें