(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)11/03/19 आज एलाइंस क्लब इंटरनेशनल जिज्ञासा मंडल 180 नार्थ ने आज दिनांक 11मार्च 2019 को सुबह 10:00बजे शिशु शिक्षा निकेतन आक्सफोर्ड स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर में स्कूली छात्रों को खाद्य सामग्री बिस्कुट बांटी गई वहां पर मौजूद अध्यापिकाओं ने भी अपना अपना सहयोग दिया।
स्कूल प्रबंधन श्री सुरेंद्र नाथ शर्मा ,(सालवोस सिनेमा इंडिया)के सागर अवस्थी,अध्यक्ष एलाई शिखा गुप्ता ,वीएमसीसी एलाई डा पी एन मिश्रा,एलाई छाया तिवारी, एलाई सुषमा बाजपेई, एलाई अरुण शर्मा, डा पी के गुप्ता ,सुनीता ओमर सभी ने सेवा कार्य मे विशेष योगदान किया ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें